

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग की छापेमारी आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। लगातार छापेमारी से कई कारोबारी सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले से जुड़ा पूरा अपडेट
महराजगंज: जनपद में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग ने कल सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। दिन निकलते ही जीएसटी विभाग की टीम दूसरे दिन भी महराजगंज नगर पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। लगातार दूसरे दिन की जा रही छापेमारी से नगर के कई कारोबारी सकते में आ गये हैं। छापेमारी के दौरान सड़क पर लोगों का मजमा देखने को मिल रहा है।
मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक जीएसटी विभाग की तीन टीमों द्वारा महराजगंज नगर में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दस्ते में 2 टीम गोरखपुर की और 1 टीम महराजगंज की है। अभी नगर की एक इलैक्ट्रॉनिक दुकान से छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है कि टीम छापेमारी का दायरा बढ़ा सकती है और कल की तरह अन्य दुकानों की भी जांच-पड़ताल की जा सकती है।
इससे पहले कल सोमवार को जीएसटी विभाग की टीम ने नगर की आधा दर्जन दुकानों पर की छापेमारी की थी, जिसमें कपड़ा, साईकिल और मेडिकल की दुकानें शामिल थी। टीम ने इन दुकानों की गहन जाँच पड़ताल की।
जीएसटी टीम को कल की छापेमारी में क्या कुछ मिला, हालांकि इसका अभी तक कुछ पता नहीं है। लेकिन लगातार हो रही छापेमारी से कारोबारी और दुकानदार पशोपेश में हैं। कल की छापेमारी टीम में भी 2 टीम गोरखपुर की और 1 टीम महराजगंज की थी।