नमक और वाशिंग पाउडर खरीदने वालों के लिये बड़ी खबर, जानिये कैसे खिलवाड़ हो रहा आम लोगों के जीवन से

हर घर में नमक और वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में हर आदमी को यह खबर पढ़नी बेहद अनिवार्य हो जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कुछ लोग कैसे खेल रहे आपके जीवन से

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

आगरा:  हर घर औऱ व्यक्ति नमक और वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करता है। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं, जो अपनी काली कमाई के लिये लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिये हर तरह की खरीदारी के लिये हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के कमिष्नरेट आगरा के अवधपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नकली टाटा नमक व सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड किया है। एसटीएफ ने छापेमारी के बाद भारी मात्रा में नकली टाटा नमक व सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर बरामद को बरामद किया। आटोमेटिक पैकिंग मशीन व कूटरचित प्रतिरूपित टाटा नमक व सर्फ एक्सल की बरामदगी भी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 
पुलिस ने अवैध फैक्ट्री के संचालकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जीतेन्द्र उर्फ जीतू राठौर पुत्र स्व राजकुमार राठौर निवासी खसरा नम्बर 03, दौलतपुर अजीजपुर धनौली मलपुरा, आगरा के रूप में की गई।  

फैक्ट्री से की गई बरामदगी 
यूपी एसटीएफ ने इस अवैध फैक्ट्री से आटोमेटिक पैकिंग मशीन, 2 छोटी पैकिंग मशीन, बोरा की सिलाई मषीन, 2 काटें इलेक्ट्रानिक नापतोल, 11 खोमचा माल भरने/मषीन में डालने के लिए, 4720 सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर के 80 ग्राम के पैकिट कूटरचित, 55 कट्टे टाटा नमक कूटरचित (1375 किलोग्राम) 25 किलोग्राम, 620 खाली कट्टे टाटा नमक, 13 400 खाली पाउच टाटा नमक समेत कई चीजें बरामद की है। 

एसटीएफ को मिल रही थी सूचना
एसटीएफ को काफी दिनों से आगरा व आपपास के जनपदों में बडे़ पैमाने पर नकली टाटा नमक व सर्फ एक्सल वाशिंग पाऊडर बनाने एवं सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों, टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।

टीम का गठन
एसटीएफ ने मामले के खुलासे के लिये अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। आगरा के थाना क्षेत्र जगदीशपुरा में अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से निरीक्षक हुकुम सिंह, हेड कांस्टेबल विमल कुमार, अंकित गुप्ता, बल्देव सिंह, कृष्णवीर सिंह, आरक्षी प्रदीप चैधरी क्षेत्र में गश्त पर थे। 

गिरफ्तारी की कहानी
इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मकान नम्बर 77 अवधपुरी थाना क्षेत्र जगदीशपुरा में बड़े स्तर पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट व हिन्दुस्तान यूनीलीवर के नकली प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं। इस सूचना पर निरीक्षक हुकुम सिंह मय टीम व थाना जगदीषपुरा पुलिस के साथ उक्त मकान में दबिश देकर अवैध फैक्ट्री संचालक जितेन्द्र उर्फ जीतू गिरफ्तार किया गया, जहाँ से उक्त माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की करतूत  
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू ने पूछताछ पर बताया कि वह यह काम लगभग तीन साल से यह गोरखधंधा कर रहा है और वह कच्चा माल (नमक व लोकल वाषिंग पाऊडर) आगरा से सस्ते दामों पर खरीदता है। पैकिंग के पाउच व कट्टे दिल्ली सदर से हेमन्त व वासु से खरीद कर उक्त प्रोडक्ट अपनी फैक्ट्री में पैकिंग/तैयार कर आस-पास के जिलों व राजस्थान के माधौगढ़, किषनगढ़, चित्तौड़गढ व धौलपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता है। इस काले कारोबार से वह लगभग 2 से 2.50 लाख रूपये प्रतिमाह की आमदनी करता है।    

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना जगदीशपुरा, कमिष्नरेट आगरा में मुअस 46/2025 धारा-318 (4), 338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता व 63/65 कापीराइट, 103,104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।