जबलपुर में हटाया गया कर्फ्यू, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बहाल

डीएन ब्यूरो

जिला प्रशासन ने जबलपुर शहर के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम से लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जबलपुर:  जिला प्रशासन ने जबलपुर शहर के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम से लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान 20 दिसंबर शुक्रवार को शहर में हिंसा की घटनाएं होने के बाद प्रशासन ने कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, कई लोगों की मौत...

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि गोहलपुर और हनुमान ताल थाना क्षेत्र, कोतवाली और आधारताल पुलिस थानों के कुछ इलाकों में शुक्रवार को लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि शहर के प्रभावित इलाकों की समीक्षा के बाद इन इलाकों से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसके तहत चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। शहर में विरोध प्रदर्शन के बाद गोहलपुर और हनुमान ताल थाना क्षेत्र और कोतवाली तथा आधारताल थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगाया गया था।(भाषा)










संबंधित समाचार