उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बच्चों के लिए आए विटामिन-ए का सीरप, घी की तरह जमा निकला, बैकफुट पर स्वास्थ्य महकमा

महराजगंज जनपद में यूपी स्टेट से आए भारी मात्रा में बच्चों को पीने का सीरप खोलते ही घी की तरह जमा पाया गया। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य महकमा बैकफुट पर आ गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद में करीब एक महीने पहले बच्चों की यूमिनिटी पावर बढ़ाने के लिए विटामिन ए का सीरप खोलते ही घी की तरह जमा हुआ पाया गया। इससे स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उस सीरप को जांच के लिए फिर वापस भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद में विटामिन-ए का सीरप लगभग 1500 पीस स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की तरफ से भेज गया था। जिसको निचलौल, सिसवा, सदर समेत कई सीएचसी पर सप्लाई दे दिया गया था। लेकिन सीरप का ढक्कन खोला गया तो सभी सीरप घी की तरह जमा पाया गया। शिकायत मिलने पर आनन फानन में सप्लाई को तत्काल रोक दिया गया। जिससे स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई है।

महराजगंज की मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जहां-जहां सीरप की सप्लाई दिया गया था। उसे तत्काल रोक दिया गया। जांच के लिए भेज दिया गया।