Uttarakhand Land Scam: लक्सर में बड़ा भूमि घोटाला, मृत महिला के नाम पर बेची जमीन

उत्तराखंड में भूमि घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सख्त कानूनों के बावजूद आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड में भूमि घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सख्त कानूनों के बावजूद आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र से सामने आया है, जहां मृत महिला के नाम पर फर्जी तरीके से कृषि भूमि बेच दी गई। न्यायालय के आदेश के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

22 साल पहले हो चुकी थी महिला की मौत

गुरुचरण सिंह, निवासी अजीतपुर कनखल ने धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तियों ने षड्यंत्र रचते हुए मृत महिला के नाम से फर्जी विक्रय पत्र बनवाकर उनकी जमीन हड़प ली। गुरुचरण के अनुसार, उन्होंने और सुखपाल नामक व्यक्ति ने वर्ष 2020 में 3.4090 हेक्टेयर कृषि भूमि 8 लाख रुपये में खरीदी थी और पूरी प्रक्रिया वैध रूप से पूरी हुई थी। तहसील में दाखिल-खारिज भी हो चुका था।

लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उक्त भूमि को रामकुमार नामक व्यक्ति ने मृत महिला कृष्णा कुमारी के नाम से फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर दोबारा बेच दिया। गौर करने वाली बात यह है कि कृष्णा कुमारी की मृत्यु वर्ष 1999 में ही हो चुकी थी।

मृतक महिला को बनाया मुख्तार, गवाह भी फर्जी

आरोप है कि सुदर्शन सिंह चोपड़ा नामक व्यक्ति ने स्वयं को मृत कृष्णा कुमारी का मुख्तार बताते हुए वर्ष 2021 में विक्रय पत्र तैयार कराया। इस फर्जीवाड़े में पंजाब निवासी अनिल कुमार और मुख्तार सिंह को गवाह बनाया गया। गुरुचरण ने बताया कि जब वह 17 जनवरी 2024 को अपनी भूमि पर पहुंचे, तो रामकुमार और अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में स्थानीय थाने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

गुरुचरण सिंह की अर्जी पर न्यायालय ने थाना कोतवाली लक्सर को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने रामकुमार, सुदर्शन सिंह चोपड़ा और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया, "न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में रामकुमार, सुदर्शन सिंह चोपड़ा और दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।"