डाइनामाइट न्यूज़ के खबर का बड़ा असर, चर्चित फार्मासिस्ट और दबंग ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला गरमाया
जनपद में एक बार फिर डाइनामाइट न्यूज के खबर का बड़ा असर हुआ है। एक चर्चित फार्मासिस्ट और दबंग ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद में एक बार फिर डाइनामाइट न्यूज के खबर का बड़ा असर हुआ है। जनपद के चर्चित फार्मासिस्ट और दबंग ठेकेदार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में सरगर्मिया बढ़ गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रार्थिनी आरती पत्नी दुर्गेश चौधरी निवासी ग्राम सैलदह उर्फ कवलदह, थाना पुरन्दरपुर की स्थायी निवासिनी ने दिए गये शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थिनी गरीब व असहाय महिला है। पार्थिनी के पति दुर्गेश चौधरी सेटरिंग का काम ठेकेदार नागेन्द्र उर्फ केडी पुत्र रामबचन निवासी बड़हरा कन्हई, टोला बड़हरी, थाना पुरन्दरपुर, की कम्पनी में करते थे।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज में आठ बकरियों की मौत से हड़कंप, जानिये पूरी घटना
प्रार्थिनी के पति का करीब पचास हजार रूपये ठेकेदार नागेन्द्र उर्फ केडी के वहाँ मजदूरी का बकाया था। जब भी प्रार्थिनी के पति पैसा मागते थे, तब ठेकेदार कहता था कि काम करते रहो मैं, पैसा दे दूंगा और अगर काम हमारे यहाँ करने नहीं आये तो जान से भी मार दूंगा और पैसा भी नहीं दूंगा।
बीते 12 जनवरी को पुरन्दरपुर थाना के सेमरहनी गाँव में सेटरिंग के दौरान पीड़िता के पति की हुई दुखद मौत के बाद बड़े आरोप लगाये गये हैं। युवक के मौत के बाद डाइनामाइट न्यूज़ पर इसकी ख़बर प्रकाशित हुई तो आनन फानन में पुरन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ़ जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
पुरंदरपुर पुलिस ने अभियुक्त को जिला बदर कर भेजा यहां
इस सम्बन्ध में पीड़िता की तहरीर पर जनपद के चर्चित फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी और दबंग ठेकेदार केडी यादव के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार जांच शुरू कर दी गई है। जैस ही इस मामले में पुलिसिया कार्यवाही की गई मामला गरमा गया है।