Encounter in UP: शामली में STF से मुठभेड़ में चार कुख्यात बदमाश ढेर, पढ़िए पूरी क्राइम मिस्ट्री

उत्तर प्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर कर दिया गया है। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग के एक लाख के इनामी अरशद को ढेर कर दिया गया है।मुठभेड़ के दौरान अरशद के तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात भी एनकाउंटर में मारे गए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शामली के झिंझाना क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली गोलीबारी में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात को ढेर कर दिया गया।

अरशद के ऊपर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। एडीजी मेरठ जोन ने अरशद पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था। मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील भी बुरी तरह घायल हुए हैं। करनाल के हॉस्पिटल से मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है।