Waqf Bill: वक्फ बिल के खिलाफ बड़ा ऐलान! दिल्ली से AIMIM करेगी आंदोलन

एक तरफ सत्ता पक्ष बिल को पास कराने की कोशिश में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल पर.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने साफ तौर पर धमकी दी है कि अगर वक्फ बिल पेश हुआ तो वह इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी। 

देशव्यापी आंदोलन

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, एआईएमआईएम दिल्ली अध्यक्ष डॉ शोएब जामई ने सोशल मीडिया पर लिखा- अगर मुसलमानों पर जबरन वक्फ बिल थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। आंदोलन वहीं से शुरू होगा जहां पिछली बार खत्म हुआ था। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

वक्फ संशोधन विधेयक

जानकारी के मुताबिक, वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए आज लोकसभा में चर्चा जारी। सत्ता पक्ष जहां इस बिल को पारित कराने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी दल इस बिल को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि वह इस बिल को पारित होने से रोकने की कोशिश करेंगे। 

 सरकार के रुख का समर्थन 

प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए दोनों सदनों में आठ-आठ घंटे का समय आवंटित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चार सबसे बड़े घटक दलों - तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू),शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है।

Published :