Gorakhpur News: विजिलेंस टीम ने भरी तहसील में बजाया रिश्वतखोर का बैंड

गोरखपुर में विजिलेंस टीम ने छापेमारी के बाद रिश्वतखोरी के मामले में एक गिरफ्तारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में आखिर क्या है मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2025, 7:27 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: कैम्पियरगंज तहसील में गुरूवार को विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के पेशकार अरविंद कुमार श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव काफी समय से रिश्वतखोरी में लिप्त थे। विजिलेंस टीम को इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत देने के लिए भेजा और जैसे ही श्रीवास्तव ने रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस टीम अब इस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि श्रीवास्तव कितने समय से रिश्वत ले रहे थे और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

तहसील परिसर में हड़कंप

इस घटना से कैम्पियरगंज तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों में डर का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। विजिलेंस टीम द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। टीम लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।