ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, सड़क पर चक्काजाम

जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट में ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी।

Updated : 14 February 2020, 3:44 PM IST
google-preferred

बांदा (उप्र): जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट में ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया बेंदा गांव का युवक सूरज निषाद (20) बृहस्पतिवार को यमुना नदी की रेता में अपनी सब्जी की बाड़ी में काम करके साइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी बांदा से फतेहपुर जा रहे एक ट्रक ने यमुना पुल के पास उसे कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी

उन्होंने बताया पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात ट्रक और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। (भाषा)

Published : 
  • 14 February 2020, 3:44 PM IST

Advertisement
Advertisement