लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया। उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ।

Updated : 13 February 2020, 2:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया। उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह बताएं राजनीतिक दल- सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मामले की जांच कर रही है। इस बीच वकील संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: निर्भया मामला केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टली

लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया। उनमें से एक बम फटा। बाकी दो नहीं फटे। वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये। उन्होंने बताया कि उनके साथ—साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं। लोधी ने मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। (भाषा)

Published : 
  • 13 February 2020, 2:55 PM IST