लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया। उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ।

घटनास्थल पर मौजूद  वकील
घटनास्थल पर मौजूद वकील


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया। उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह बताएं राजनीतिक दल- सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें | UttarPradesh: एसी कोच के एक्सल में धुआं निकलने से अफरा-तफरी

उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मामले की जांच कर रही है। इस बीच वकील संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: निर्भया मामला केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टली

यह भी पढ़ें | Train Accident: मुरादाबाद में डबल डेकर ट्रेन हुयी बेपटरी, कोई हताहत नहीं

लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया। उनमें से एक बम फटा। बाकी दो नहीं फटे। वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये। उन्होंने बताया कि उनके साथ—साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं। लोधी ने मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। (भाषा)










संबंधित समाचार