भीलवाड़ा: कैदी ने भरी अदालत में जज पर फैंकी चप्पल, कोर्ट में मचा हडकंप, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक विचाराधीन कैदी ने जज पर चप्पल उठाकर फैंकी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जिला एवं सत्र न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक विचाराधीन कैदी ने जज पर चप्पल उठाकर फैंकी दी। इसके बाद आनन-फानन में आरोपी को वकीलों और पहरी ने कैदी को पकड़ लिया और उसे बाहर लेकर आए।

सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माईल खान को लाया गया। जहां उसे मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने चप्पल उठाकर जज के सामने उछाल दी। जिसके कारण वहां एक बारगी तो सभी सकते में आ गए। 

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि सूचना मिली की एक विचाराधीन बंदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब पर चप्पल फैंक दी है। इस पर हम कोर्ट में पहुंचे है। मजिस्ट्रेट साहब ने कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है। जिसके तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 










संबंधित समाचार