भीलवाड़ा: हनुमान जन्मोत्सव पर संकट मोचन मंदिर में 15 सालों से अनोखा भोग, श्रद्धालुओं की आज भी उमड़ रही भीड़

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में इस बार भी अनोखा भोग लगाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जनपद के भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष तौर पर कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भीलवाड़ा शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बीते 15 सालों से लगातार हनुमान जयंती के अवसर पर केसर काजू कतली का भोग लगाया जाता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस बार मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में 31 सौ किलो केसर काजू कतली का भोग लगाया गया। इस अवसर पर अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

हर साल हनुमान जयंती पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और बालाजी महाराज के दर्शन करते हैं।

शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज ने कहा कि हनुमानजी की प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढ़ाया गया. इस दौरान रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ। नरेश सैनी (जूनियर लक्खा) एवं कोमल शर्मा की टीम भजनों की प्रस्तुति दी।

वहीं दूसरी तरफ मंदिर का फूलों से श्रृंगार किया गया। दोपहर आरती के बाद 31 सो किलों काजूकतली का भोग लगाया गया। 1100 किलो का केक काटा गया वहीं श्री बालाजी सत्संग मंडल के एसके खण्डेलवाल एवं टीम संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे।

हनुमान जयंती को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों के आने-जाने को लेकर तमाम व्यवस्था की गई और हजारों की संख्या में हनुमान जयंती पर भक्त यहां पर पहुंचें नगर परिषद चौराहे से लेकर गोलप्याऊ चौराहे तक विशेष सजावट व रोशनी की गई। 










संबंधित समाचार