Sheetala Ashtami 2020: इन पकवानों से लगाएं मां शीतल को भोग, जानें बनाने की रेसिपी
चैत्र कृष्ण सप्तमी-अष्टमी के दिन मां शीतला को पूजन के समय शीतल पदार्थों का भोग लगाया जाता है। जिसमें मीठे चावल, बिना नमक की पूड़ी, पूए, गुलगुले, पकौड़े, कढ़ी, चने की दाल, हलुवा, रावड़ी, आदि का भोग लगाकर माता को प्रसन्न किया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूजा के लिए कुछ खास रेसिपी..