Bhilwara: भीलवाड़ा में राष्ट्रीय विज्ञान मेले में दिखे छात्रों की प्रतिभा के कई रंग

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विज्ञान के कई मॉडल प्रस्तुत किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: मालोला रोड स्थित विद्यालय कैन ऑक्सफोर्ड कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए अनेक प्रकार के विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें: विश्व के इन दो महान वैज्ञानिक के जीवन और मरण से जुड़ा है आज का दिन, जानिये 14 मार्च का पूरा इतिहास 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बी. एल. तोलंबिया ने बताया कि बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट काबिलेतारीफ है।  यह सभी मेधावी छात्र 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। बच्चों ने काफी मेहनत और प्रयास के बाद मॉडल बनाए हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट में एटॉमिक स्ट्रक्चर मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग, सोलर लूनर एक्लिप्स, वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट रोड, विंड एनर्जी पावर प्लांट रहे। विद्यालय ने छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: आज ही के दिन भारत ने फिजिक्स में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, जानिये 28 फरवरी पूरा इतिहास 

सांसद सुभाष बहेड़िया जी ने सभी बच्चों के बनाए प्रोजेक्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि  बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कारों के साथ-साथ सभी प्रकार की जानकारियां देना अत्यावश्यक है।

विज्ञान मेले में आए अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए मॉडल को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया उन्हें जीवन में सफल होने के टिप्स भी बताए।










संबंधित समाचार