National Science Day: जानिये आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, पढ़िये रमन प्रभाव के बारे में

आज यानी 28 मार्च को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग विज्ञान और वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को बधाई दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2023, 10:59 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश भर में आज  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर लोग विज्ञान, वैज्ञानिकों और अनुसंधान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को मेरी शुभकामनाएं। भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है।”

भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Published : 
  • 28 February 2023, 10:59 AM IST

Related News

No related posts found.