Lok Sabha Election: भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी ने निकाली अनूठी रैली, नये अंदाज में नामांकन

राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी अनोखी रैली निकालकर रिर्टनिंग कार्यालय पहुंचा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 March 2024, 12:16 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने नामांकन के लिये शहर में अनोखी रैली निकाली। 

सिंघानिया बैलगाड़ी से रैली निकालकर प्रत्याशी रिर्टनिंग कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान उनके समर्थकों ने ढोल नंगाडों के साथ जमकर नारेबाजी भी की।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंघानिया ने कहा कि "मैं बेरोजगारी, अपराध की रोकथाम व किसानों के मुद्दे को लेकर में जनता के बीच जाऊंगा ओर मतदान की अपील करूंगा।"

मोतीलाल सिंघानिया की नामांकन रैली की शुरुआत भीलवाडा नगर परिषद के चित्रकूट धाम से हुई जहां दो दर्जन से ज्यादा बैलगाड़ीयो में उनके समर्थक सवार होकर मुख्य बाजार में पहुंचे।

सिंघानिया रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जहां मोतीलाल सिंघानिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मोतीलाल सिंघानिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा के युवा जो डिग्रियां लेकर बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और वर्तमान दौर में देश में बड़े लेवल की बेरोजगारी है युवाओं की बेरोजगारी दूर करने की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है वही

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के अब तक के सांसदों ने बेरोजगारी की तरफ ध्यान नहीं दिया है वहीं जिले के किसान, मजदूर भी परेशान है इन्ही मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा और मतदान की अपील करूंगा।

Published : 
  • 30 March 2024, 12:16 PM IST

Advertisement
Advertisement