भीलवाड़ा: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे, बढ़ी हुई राशि आयी खाते में

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए खुशी की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जनपद में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए आज शुक्रवार खुशी का दिन है। दरअसल आज जिले के 3 लाख 84 हजार लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई राशी डाली गई। करीब 45 करोड़ रूपए डाले गए। इस दौरान जिलास्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा ने लाभार्थियो से वीसी के माध्यम से संवाद भी किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशी को लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर किया गया है। जिले में कुल 3 लाख 84 हजार लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई राशी करीब 45 करोड़ रूपए की राशी डाली गई है। 

उन्होंने बताया कि आगामी माह में भी 5 तारिख को भी यह राशी स्थानांतरित कर दी जाएगी। 

पेंशन लाभार्थी मीना भट्ट ने कहा कि मेरे पति का स्वर्गवास हो गया था। उसके कारण मुझे विधवा पेंशन मिलती है। पहले मुझे 1 हजार रूपए प्रतिमाह मिलता था लेकिन अब 150 रूपए बढ़ गए है। जिसके कारण इस बार मुझे 1 हजार 1 सौ 50 रूपए मिले हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम शर्मा का आभार जताया। 

कार्यक्रम में कलेक्टर नमित महेता, एसपी राजन दुष्यंत और विधायक अशोक कोठारी भी मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार