

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मालदा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के हिस्से के रूप में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस)और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की गाड़ी पर हमले को लेकर जानिए क्या बोलीं ममता बनर्जी
उन्होंने कहा, ''हम सामाजिक न्याय चाहते हैं। केंद्र की सत्ता में आने के बाद हम दलितों और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए देशभर में जातिगत जनगणना कराएंगे।''
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के जातिगत सर्वेक्षण वाले बयान पर नीतीश कुमार ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा
भाजपा और आरएसएस पर नफरत व हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ''यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया क्योंकि देशभर में अन्याय हो रहा है।''