Bareilly: बरेली में बीयर फैक्ट्री में बड़ा हादसा, गुस्साये ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा

बरेली की एक बीयर फैक्ट्री में बड़े हादसे के बाद जमकर बवाल काटा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए घटना के बाद क्या-क्या हुआ

Updated : 7 April 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

बरेली: जिले में एक बीयर फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया, जिससे मौके पर अफरा-अफरा-तफरी मच गई। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बीयर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से गांव में दशहत का माहौल बन गया है। हादसे के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने ग्रामीणों को फैक्ट्री के अंदर जाने से मना कर दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर जमकर बवाल काटा। वहीं घटना के बाद फैक्टरी के मैनेजर व स्टाफ मौके से भाग निकले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ और बॉयलर करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरा। बॉयलर फटने के बाद आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां जुट गई हैं।

5 लोगों के घायल होने की सूचना

बॉयलर फटने की घटना सुबह 11.30 बजे की बताई जा रही है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में पांच लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि फैक्ट्री मैनेजमेंट की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

(खबर अपडेट की जा रही है)

Published : 
  • 7 April 2025, 1:43 PM IST