IPL: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा वीवो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर वीवो नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2020, 6:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और वीवो ने आईपीएल 2020 सीजन के लिए करार खत्म कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप-2019 के दौरान धोनी को लेकर युवराज सिंह ने कही ये बात..

बीसीसीआई ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है। हालांकि बीसीसीआई को इसके लिए अभी भारत सरकार की मंजूरी का इन्तजार है।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को उम्र में धोखाधड़ी पड़ेगा महंगा, लगेगा इतने साल का बैन

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय बोर्ड और वीवो मोबाइल इंडिया प्रा. लिमि. ने फैसला किया है कि 2020 में आईपीएल के लिए उनकी साझेदारी को निलंबित कर दिया जाए। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के चलते बीसीसीआई को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।