26 अप्रैल Vivo का ‘मेड इन इंडिया’ X90 सीरीज भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत, कंपनी ने किया ये बड़ा दावा
स्मार्टफोन कंपनी वीवो प्रीमियम श्रेणी में एक्स90 श्रृंखला के स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी ने बताया कि भारत में बन रहे (मेड इन इंडिया) इस श्रृंखला के स्मार्टफोन से कंपनी को इस श्रेणी में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी।