

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई20 2021 (Vivo Y20 2021) को लॉन्च कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इसके शानदार फीचर और इसकी कीमत के बारे में। पूरी खबर।
नई दिल्ली: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई20 2021 (Vivo Y20 2021) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई शानदार फीचर दिये गये हैं। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस फोन को अभी मलेशिया में ही लॉन्च किया है। जल्द ही यह अन्य देश में भी लॉन्च किया जायेगा।
इस स्मार्टफोन का डिजाइन Y12s से मिलता-जुलता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी है।
फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। मलेशिया में इसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 11 हजार रुपये रखी गई है।
No related posts found.