बस्ती: छात्र मोहित यादव के अपहरण के मामले में सरदार सेना ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

बस्ती में छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने से परेशान लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। वहीं आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


बस्ती: छात्र मोहित यादव के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सरदार सेना पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

 ज्ञापन में कहा गया है पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 12 घंटे के भीतर मोहित यादव को खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा किन्तु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ज्ञापन में कहा गया कि यदि पुलिस चाहती तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा कर सकती थी। सरदार सेना ने मांग की कि छात्र मोहित यादव के परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही उसकी बरामदगी सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दण्डित किया जाए। 

यह भी पढ़ें | UP: बस्ती से अगवा कारोबारी बच्चे को UP STF ने गोरखपुर से अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया, मांगी थी 50 लाख की फिरौती, देखिये खास वीडियो

इसी कड़ी में डीएम को सौंपे एक अन्य ज्ञापन में कहा गया कि मुण्डेरवा और सोनहा के थानाध्यक्षों द्वारा छोटे-छोटे मामलों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। उनसे बड़े पैमाने पर सुनियोजित रूप से धन उगाही की जा रही है। बड़े बन चौकी पर आये दिन ट्रैक्टर-ट्राली वाले किसानों को परेशान किया जाता है। मुण्डेरवा और सोनहा के थानाध्यक्षों द्वारा नागरिकों के उत्पीड़न और धन उगाही को बंद कराया जाय।

ज्ञापन देने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी, बृजेश पटेल ने कहा कि पुलिस की मनमानी को बंद कराई जाए और मुण्डेरवा, सोनहा थानाध्यक्षों के कार गुजारियों की जांच कराकर उनका स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से कराया जाए।
 सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। पुलिस सेवा के स्थान पर शोषण कर रही है।

छात्र मोहित यादव के अपहरण की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। मांग किया है कि छात्र मोहित यादव के अपहरण मामले में शीघ्र खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। 

यह भी पढ़ें | Basti Kidnaping: मोहित के अपहरण पर भड़के सपाई, 12 घंटे के भीतर नहीं हुई गिरफ्तारी तो पार्टी उठाएगी ये ब़ड़ा कदम

ज्ञापन देने वालों में सरदार सेना के अनिल कुमार गौतम, लवकुश चौधरी, अभिषेक, शहजाद, राहुल पटेल,  दूधनाथ पटेल, सन्तोष, राम सिंह, अरविन्द, राजकुमार पटेल, राजवर्मा, विवेश पटेल, अंकुर चौधरी, आकाश, राकेश चौधरी, सुनील पटेल, अमरजीत, राजकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल चौधरी आदि शामिल रहे।










संबंधित समाचार