Crime in UP: बस्ती में ऑनर किलिंग की आशंका, युवक-युवती के शव बरामद, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रूधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया जीत सिंह गांव में दो समुदायों के युवक और युवती के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका से इंकार नहीं किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2022, 11:12 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रूधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया जीत सिंह गांव में दो समुदायों के युवक और युवती के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका से इंकार नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत

पुलिस ने रविवार काे बताया कि कल देर शाम को रूधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया जीत सिंह गांव में गन्ने के खेत से अंकित नामक युवक का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में नाबालिग की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि इरशाद और इरफान नाम के दो युवक अंकित को अपने साथ ले गये थे। पुलिस ने जब इरशाद और इरफान से पूछताछ की तो पता चला कि उनके भी घर में एक युवती की मौत हो गई है, जिसे दिन में ही दफन कर दिया गया है।(वार्ता)

No related posts found.