Crime in Bareilly: पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया ये दिल दहलाने वाला कदम

यूपी के बरेली में सोमवार को घरेलू विवाद में एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2025, 2:11 PM IST
google-preferred

बरेली: जनपद में सोमवार को एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आयी है। कैंट थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक ने पत्नी से फसाद के बाद आत्मदाह कर लिया। खुद पर आग लगाने के बाद वह घर से बाहर गली में दौड़ा। मोहल्ले के लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक वह बुरी तरह जल चुका था। युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के अनुसार बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का सलीम (उम्र करीब 40 वर्ष) पुत्र शहाबुद्दीन कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। उसकी पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। बताया जा रहा है कि सलीम शराब पीने का आदी था। जिसके चलते दंपती में आए दिन फसाद होता रहता था। 

पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात उसका पत्नी से फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद सलीम ने खुद को कैरोसिक छिड़ककर आग लगा ली और घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ा। 

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने आग बुझाकर सलीम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सलीम को लपटों से घिरा देख पड़ोसी सहम गए थे। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: