बागपत: अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 मरीज को सुरक्षित निकाला गया, घटना का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बड़ौत के एक अस्पताल में आग लगने के बाद दमकल की टीम ने 12 मरीज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2024, 8:18 AM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में एक अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अस्पताल के अंदर 12 मरीज थे और उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है।

इस हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि आग अस्पताल के सबसे ऊपरी मंजिल में लगी है जिसे बुझाने का काम दमकलकर्मी कर रहे हैं। 

राहत बचाव में लगे लोगों को आग बुझाने में सफलता मिल चुकी है. आग बुझने के बाद ऊपरी मंजिल से धुएं का गुब्बार निकलता नजर आ रहा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग किस वजह से लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

Published :