Immunity Booster Initiative in UP: कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने की पहल, बाराबंकी पुलिस ने शुरू किया मधु मिशन

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुए मधु मिशन की शुरूआत की है। कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने की इस पहल के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



बाराबंकी: कोरोना काल में विभागीय कर्मचारियों समेत आम लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने की अनूठी पहल करते हुए बाराबंकी पुलिस ने मधु मिशन शुरू किया है। इसके तहत जिले के थानों और चौकियों में उपलब्ध सरकारी भूमि पर मधुमक्खी पालन करने का निर्णय लिया गया है। मधुमक्खीवाला के नाम से विख्यात निमित सिंह भी पुलिस की इस मुहिम से जुड़ गये हैं, जो शहद उत्पादन में लोगों की मदद करेंगे। 

यह भी पढ़ें..Positive Change in UP: अवैध शराब के दलदल में फंसे बाराबंकी के ग्रामीणों के लिये पुलिस की यह पहल बनी वरदान

पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश का पहल पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने भी जिले में भी मधु मिशन को लांच कर दिया है। इसके लिए पुलिस लाइन्स में एक एसआईएपी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित कर दी गयी है। मधुमक्खीवाला के नाम से विख्यात श्री निमित सिंह के साथ मिलकर जनपद के 23 थानों, 36 चौकियों, पुलिस लाइन्स आदि का भौतिक सर्वेक्षण कर मधुमक्खी पालन के लिए उनकी उपयुक्तता के आधार पर एक प्राथमिकता सूची तैयार की गई है।

मधु मिशन के लिये प्रथम चरण के लिए 27 स्थानों को चयनित कर 10-10 मधुमक्खी के डिब्बे रखने का निर्णय लिया गया। थानें/चौकियों पर रखे जाने वाले डिब्बों के रख-रखाव के लिए उन थानों के 4-4 उत्साही, कर्मठ और निष्ठावान चौकीदारों को चिन्हित कर तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले 270 मधुमक्खी के डिब्बों को पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया था। इस मिशन के तहत मात्र 20 दिनों में जनपद के सभी 270 मधुमक्खी के डिब्बे शहद से लबालब हो गए हैं।

शहद उत्पादन के जरिये लोगों को नींबू एवं गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच शहद नियमित रूप से पीकर इम्युनिटी बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शहद की बिक्री से प्राप्त धनराशि को जनपद के सरकारी पुलिस भवनों का रख-रखाव एवं पुलिस कर्मियों की सुख-सुविधा पर खर्च किया जायेगा।
 

 










संबंधित समाचार