बाराबंकी: विधानसभा जा रहे कांग्रेसी नेता को किया गया हाउस अरेस्ट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, जानें नजरबंदी का कारण

डीएन ब्यूरो

यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस के नेता सिंकदर अब्बास को हाउस अरेस्ट करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा


बाराबंकी: बृहस्पतिवार को दर्जनों कांग्रेसी जब विधान सभा के घेराव के निकलने वाले थे जबही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व तमाम पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। रोके जाने से कांग्रेसीजन उत्तेजित होकर उग्र हो गये और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नीट पेपर लीक के मामले को लेकर आज यूथ कांग्रेस लखनऊ विधानसभा का घेराव करने का आवाहन किया गया था। जिसको लेकर बाराबंकी में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकता विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान प्रशासन द्वारा उनको होम अरेस्ट करते हुए नजरबंद कर दिया गया। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह ने उनके आवास पर ही ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया। 

सिकंदर अब्बास ने बताया कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, पूरे देश का युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है, सरकार का दावा 2 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है, जहां पर भाजपा की सरकार होती है वही से पेपर लीक होता है। इस मौके पर जियाउर्रहमान खान, शब्बर रिजवी, मोहम्मद इकराम, अमित गौतम, सद्दाम रसूल, अनूप बाल्मीकि, सौरभ बाल्मीकि, सुफियान जैदी, बबलू गौतम  अमन बाल्मीकि, फैसल मजीद, फारूक घोसी, राहुल वर्मा, अवनीश सिंह, पंकज सिंह, मजहर खान, राहुल सिंह, अनूप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार