Barabanki: स्लैब मशीन में करंट लगने से मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

बाराबंकी में मिक्सर मशीन हटाने के दौरान लोहे का एंगल हाईटेंशन लाइन में छू जाने से करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 May 2024, 7:47 PM IST
google-preferred

बाराबंक: रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सीहामऊ गांव में छत की ढलाई के बाद मिक्सर मशीन हटाने के दौरान लोहे का एंगल हाईटेंशन लाइन में छू गया। इससे एंगल पकड़े तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों को अस्पताल भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार मंगलवार को सीहामऊ के मनोज कुमार के मकान की छत पड़ रही थी। छत ढलई के बाद मिक्सर मशीन का चैनल खोलने के दौरान एंगल पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन को छू गया। इससे चैनल पकड़े बिठौरा गांव निवासी लक्षीराम, जितेंद्र व सीहामऊ के ही निवासी विश्वनाथ करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से लक्षीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने आननफानन जितेंद्र व विश्वनाथ को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा। वहां झुलसे मजदूरों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से हड़कंप मचा है। रामनगर के कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 28 May 2024, 7:47 PM IST

Advertisement
Advertisement