Dehradun: Uniform Civil Code के खिलाफ Bar Association ने किया जमकर प्रदर्शन, देखिए क्या हैं इनकी मांगे

विकास नगर तहसील में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समान नागरिक संहिता (UCC) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या हैं इनकी मांगे

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

विकास नगर: देहरादून के विकास नगर पछुआ दून बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज तहसील विकासनगर में जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) में वकीलों के काम छीनने का कार्य किया गया है, जो बहुत ही गलत है। इस दौरान अधिवक्ताओं और पदाधिकारीयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बार एसोसिएशन पदाधिकारी संजय गुप्ता ने अपनी ही सरकार से कड़े शब्दों में कहा कि प्रदेश की सरकार अधिवक्ताओं का शोषण करना बंद करें बल्कि उनके काम को बढ़ाने के लिए काम करें। 

सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो सभी प्रदेश के वकील और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े लगभग प्रदेश में 50000 लोग भी इस कानून से प्रभावित हो रहे हैं।

वहीं उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस कानून में संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि वकीलों के कार्य पर इस कानून को लागू होने से काफी फर्क पड़ा है।   

Published :