Tomorrow Holiday: गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर, स्कूलों में भी होगी छुट्टी, जानें क्यों…

यदि आपको बैंक और सरकारी दफ्तर में कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि कल सब बंद रहेंगे। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इस वर्ष अप्रैल का महीना त्योहारों और कई छुट्टियों से भरा हुआ है। बता दें कि इस महीने कई सारी छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसका लुत्फ स्कूल के बच्चों से लेकर सरकारी दफ्तारों में काम करने वाले कर्मचारी तक उठा पाएंगे। ऐसे में एक छुट्टी कल यानी 10 अप्रैल को होने वाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह छुट्टी पूरे देशभर में होगी, जिसका ऐलान हो गया है। कल के दिन बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यदि आपके पास बैंक या सरकारी दफ्तर से संबंधित कोई काम है तो उसे आज ही पूरा कर लें। 

10 अप्रैल को क्यों है छुट्टी ? 
कल यानी गुरुवार को महावीर जयंती है जिसका उत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा। यह उत्सव जैन धर्म में सेलिब्रेट किया जाता है। कल के दिन आपको बैंक से संबंधित थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। 

ये बैंक रहेंगे बंद 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टी लिस्ट के अनुसार, कल 10 अप्रैल को नई दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, रायपुर और रांची जैसे प्रमुख शहरों में सभी बैंक बंद रहेंगे यानी कल उनकी छुट्टी है। इन दिन बैंक का लेन-देन का काम बंद रहेगा। 

अप्रैल महीने की अन्य छुट्टियां
जैसा कि हम बता ही चुकें है कि अप्रैल का महिना अवकाशों से भरा हुआ है। महावीर जयन्ती के बाद 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। यही नहीं 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 21 अप्रैल को गरिया पूजा के विशेष दिन भी छुट्टी होगी।