Bank Fraud: बैंक कैशियर ने इस तरह ठगे ग्राहकों के लाखों रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैंक के मुख्य कैशियर ग्राहकों से लाखों रुपये की ठगी करता था। अब पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
गोरखपुर: गोरखपुर के यूको बैंक के मुख्य कैशियर मोहम्मद कलीम को ग्राहकों से लाखों रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बेलघाट पुलिस ने शनिवार को सिकरीगंज के खुचियारी गांव स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया। कलीम पर बैंक में जमा पैसे की फर्जी रसीदें जारी कर ग्राहकों को धोखा देने और अपने भाई शमीम (जो बैंक में स्वीपर है) के साथ मिलकर उनके खातों से पैसे निकालने का आरोप है।
कैसे हुआ खुलासा?
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब 17 दिसंबर को बेलघाट निवासी अफसाना, अलीमुद्दीन, और रहीमुद्दीन समेत 20 से अधिक ग्राहकों ने कलीम, उसके भाई शमीम, और एक अन्य कैशियर के खिलाफ जालसाजी और धन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि कलीम ने फर्जी रसीदें जारी कर ग्राहकों के पैसे अपने पास रख लिए और उनके खातों से पैसे निकाल लिए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गोरखपुर में Bharat Bandh का दिखा ये बड़ा असर
कोलकाता मुख्यालय में जांच जारी
घोटाले की गंभीरता को देखते हुए यूको बैंक के कोलकाता स्थित मुख्यालय ने भी मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसआई शिवप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि कलीम अपने गांव खुचियारी में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कलीम को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
आगे की जांच और गिरफ्तारियां
एसपी साउथ ने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से हुए इस घोटाले ने न केवल ग्राहकों का भरोसा तोड़ा है, बल्कि बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।