Banda: दिल का दौरा पड़ने से रेलवे के CTI की मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के बांदा में टिकट की चेकिंग करने जा रहे एक CTI की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2024, 4:14 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक चीफ टिकट इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। CTI ट्रेन में टिकट की चेकिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान उन्हें चक्कर आया और हालत बिगड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन दिनों अजय बांदा में चीफ टिकट इंस्पेक्टर (CTI) के पद पर तैनात थे। बीते बुधवार को वह स्टेशन से गुजरने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के टिकट की जांच की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया।

CTI को लड़खड़ाते देखकर साथी कर्मचारियों ने पकड़ा और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने CTI अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते परिजन बिलख पड़े। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। 

Published : 
  • 16 May 2024, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement