..तो क्या जलोटा की ‘लागी लगन’ पर लग गईं नजर,जसलीन ने तोड़ा दिल!
बिग बॉस-12 में धूम मचा रही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी पर लगता है अब ग्रहण लग गया है। अपनी से 37 साल छोटी मथारू से दिल लगा बैठे भजन सम्राट अब जसलीन से रिश्ता तोड़ना चाहते हैं। यह हम नहीं खुद जलोटा बिग बॉस में मिले एक टॉस्क में जसलीन से कह रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट