प्रतिबंधित ड्रग्स की बिक्री पर रोक, डीएम ने इन्हें दिए सख्त निर्देश

डीएन संवाददाता

प्रतिबंधित ड्रग्स की बिक्री को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिए है। बैठक के दौरान डीएम ने अपनी सारी बाते कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बैठक करते जिलाधिकारी फाइल फोटो
बैठक करते जिलाधिकारी फाइल फोटो


बाराबंकी: ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नारकोटिक्स से संबंधित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जूम ऐप के माध्यम से जिला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दवा विक्रेता बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि दवा दुकानों से ऐसी दवाओं की बिक्री की जाती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रतिबंधित ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निर्धारित कानूनी प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  ज़िलाधिकारी ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थानों के परिसरों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इन स्थानों, साथ ही स्कूल और कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात की कि अफीम की खेती केवल निर्धारित कानूनों के तहत की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने एनडीपीएस मामलों में पूरी सतर्कता बरतते हुए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Barabanki News: भरे बाजार में बिक गई मां की ममता, पिता की जिम्मेदारी, मामला जान रो पड़ोगे










संबंधित समाचार