बलरामपुर: शिक्षा के मंदिर में हाथ साफ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद

डीएन संवाददाता

यूपी के बलरामपुर स्थित कोतवाली जरवा पुलिस टीम ने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 36 घन्टे के अन्दर चोरी किए गए सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना की जानकारी देते अपर पुलिसअधीक्षक
घटना की जानकारी देते अपर पुलिसअधीक्षक


बलरामपुर: कोतवाली जरवा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्राथमिक विद्यालय रनियापुर शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी में की गई चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि कोतवाली जरवा की पुलिस ने दो अभियुक्त जुबेर पुत्र मुस्तफा व दिनेश चौरसिया पुत्र अलगू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।

यह है पूरी घटना 

30 जुलाई की रात्रि प्राथमिक विद्यालय रनियापुर शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के रसोईघर से अज्ञात चोरो द्वारा गैस सिलेण्डर, दो बैटरी 150 AH, एक इन्वर्टर, एक लावा कम्पनी का टैबलेट मय विभाग से प्राप्त सिम सहित चोरी कर लिया था।

जिसकी सूचना प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश द्वारा दिया गया था। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान जुबेर पुत्र मुस्तफा व दिनेश चौरसिया का नाम प्रकाश में आया।

पुलिस ने अभियुक्तों  को मंसुरवा गांव के निकट बंधे के किनारे स्थित रोड से चोरी गए  माल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त जुबेर का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। 

यह समान हुआ बरामद

पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अदद  टेबलेट, एक इन्वर्टर, एक सोलर बैट्री, एक सिलेन्डर के साथ एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में रहा योगदान

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया की अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक चन्द्रभान पासवान, हेड कांस्टेबल मिराजुद्दीन, कांस्टेबल विजय कुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार गौड़ व महिला कांस्टेबल अंजली सिह का विशेष योगदान रहा।










संबंधित समाचार