Balrampur Congress President: जानिए कौन है शिवलाल, जिन्हें कांग्रेस ने सौंपी बलरामपुर की कमान
बलरामपुर जिले से कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने सहयोगी पर विश्वास जताया है। कौन है शिव लाल और क्या है इनका राजनैतिक इतिहास जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने का बाद कांग्रेस पार्टी ने भी पूरे प्रदेश में अपने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। एक ओर जहां भाजपा ने युवा ब्राह्मण चेहरा रवि मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति से अपने पुराने सहयोगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिव लाल कोरी को अपना जिला अध्यक्ष घोषित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जातिय समीकरण साधने में लगी है।
2026 में जहां पंचायत के चुनाव होने है वहीं 2027 में लोकसभा का चुनाव है। सभी पार्टियां पंचायत चुनाव में ही समीकरण बनाने में जुटी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति से अपने पुराने सहयोगी शिव लाल को बलरामपुर जनपद में कांग्रेस की कमान सौंपी है।
छात्र जीवन से ही राजनीति का शौक
शिव लाल को छात्र जीवन से ही राजनीति का शौक रहा है। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और आज भी कांग्रेस पार्टी में ही बने हुए है। शिव लाल वर्ष 1980 में एमएलके महाविद्याल के छात्र संघ चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार थे और जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ ले
एनएसयूआई में भी रहे अध्यक्ष
छात्र जीवन में शिवलाल सन् 1982 में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है। इसी के साथ उन्हें अनुसूचित जाति के टास्क फोर्स की भी जिम्मेदारी वर्ष 1995 से वर्ष 2000 तक मिली थी।
दो बार रह चुके ब्लॉक प्रमुख
छात्र राजनीति से निकल कर शिवलाल सक्रिय राजनीति में आए। जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1995 में ब्लॉक प्रमुख का बलरामपुर सदर क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद वर्ष 2000 में एक बार फिर चुनाव लड़कर ब्लॉक प्रमुख बने।
विधानसभा चुनाव में भी आजमाया दाव
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के हाथ लगे तीन शातिर अपराधी, जानिए पूरा मामला
बलरामपुर सदर सीट सुरक्षित होने के बाद शिव लाल ने विधानसभा के चुनाव में भी दम आजमाया, लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई। वर्ष 2012 के चुनाव में सपा की लहर के आगे कांग्रेस पार्टी टिक न पाई। इस चुनाव में शिव लाल को 24 हजार मत ही प्राप्त हुए थे।
वर्ष 2017 में एक बार शिव लाल ने चुनाव लड़ा और 64 हजार मत प्राप्त किए।
क्या रहेंगी चुनौतीयां
कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनने के शिव लाल को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। सभी कार्यकर्ताओं में दोबारा जोश भरने के लिए नए जिलाध्यक्ष को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को मेहनत करना होगा।