बलरामपुर: सर्च ऑपरेशन में हिरणों की खाल-मांस सहित अवैध हथियार बरामद, शिकारी फरार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एसएसबी की टीम ने गुरुवार को जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 May 2024, 2:13 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: एसएसबी 9वीं वाहिनी ने पिपरा गांव के पास जंगल में गुरुवार की देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार, बारूद, शिकार किए गए हिरण का मांस व अन्य सामग्री बरामद की है। शिकारियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जंगल में शिकारियों की सूचना मिलने पर एसएसबी के साथ वन विभाग की टीम ने सघन अभियान चलाया। संयुक्त टीम को देखकर घने जंगल का फायदा उठाकर शिकारी पड़ोसी देश नेपाल भागने में सफल रहे। मौके से दो अवैध हथियार, बड़ी मात्रा में हिरन का मांस, उनके सिर तथा तीन हिरनों के खाल बरामद हुए। 

एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट ऋषिपाल सिंह ने बताया कि नवीं वाहिनी के सोर्स से गुरुवार की देर रात को सूचना मिली कि सीमा चौकी गंधेला नाका क्षेत्र में आने वाले गांव पिपरा के पास जंगल में कुछ शिकारी मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जंगल में रवाना कर सूचना वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी साझा की गई। 

टीम ने पिपरा गांव के पास जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ दिखे। टीम ने उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन  पतझड़ व सूखी पत्तियों के कारण शिकारियों को टीम के आने की भनक लग गई।

शिकारी एसएसबी की टीम देखते ही घने जंगल का फायदा उठाकर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा की तरह भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने टीम पर फायर किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए शिकारी नेपाल देश की ओर भागने में सफल रहे।

मौके से दो भरवी बंदूक, बारूद, बड़ी मात्रा में शिकार किए गए हिरण का मांस, उनके सिर व तीन हिरणों के खाल सहित अन्य समान बरामद किए।

Published : 
  • 3 May 2024, 2:13 PM IST

Advertisement
Advertisement