हिरन के बच्चे पर कुत्तों ने बोला हमला, जंगल से भटक पहुंचा गांव में, किसी तरह बची जान
बुधवार की शाम जंगल से भटक कर झुलनीपुर गांव के हरिजन बस्ती में एक हिरन का बच्चा पहुंच गया जिसे देख कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्तों के चुंगल से हिरन के बच्चे को बचाने में कामयाबी पायी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर: