हिरन के बच्चे पर कुत्तों ने बोला हमला, जंगल से भटक पहुंचा गांव में, किसी तरह बची जान
बुधवार की शाम जंगल से भटक कर झुलनीपुर गांव के हरिजन बस्ती में एक हिरन का बच्चा पहुंच गया जिसे देख कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्तों के चुंगल से हिरन के बच्चे को बचाने में कामयाबी पायी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
झुलनीपुर (महराजगंज): सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज क्षेत्र के झुलनीपर गांव के हरिजन बस्ती में बुधवार की शाम सात बजे अचानक जंगल से भटकर हिरण का बच्चा गांव में जा पहुंचा।
हिरन के बच्चे को देख गांव के कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया तभी गांव के ग्रामीणों की नजर हिरन पर पड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों की मदद से हिरन के बच्चे को कुत्तो के चुंगल से ग्रामीणों ने बचा लिया।
इसके बाद इसकी सूचना बहुआर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंची बहुआर पुलिस ने हिरन के बच्चे को सुरक्षित पुलिस चौकी ले गए। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना निचलौल रेंज को बताई।
यह भी पढ़ें |
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को अखिलेश यादव ने बनाया 317 सिसवा विधानसभा का चुनाव प्रभारी
सूचना पर पहुंचे क्षेत्र के वन दरोगा राम सुधार व सुरक्षा गार्ड विजय सिंह बहुआर चौकी पहुंचे और हिरन के बच्चे को निचलौल रेंज लेकर चले गए।
इस संबंध में निचलौल रेंजर जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि हिरन के बच्चे के पैर में चोट के निशान हैं। पशु डॉक्टर ने कहा कि प्राथमिक उपचार कज बाद वह स्वस्थ हो जाएगा। जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।