बलरामपुर: डीआईजी देवीपाटन मंडल अनिल कुमार राय ने स्थानीय थाने का किया औचक निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अनिल कुमार राय ने थाना कोतवाली उतरौला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियो को कई निर्देश भी दिये। पूरी खबर..

थाने का किया औचक निरीक्षण करते अनिल कुमार राय
थाने का किया औचक निरीक्षण करते अनिल कुमार राय


बलरामपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अनिल कुमार राय द्वारा जिले के थाना कोतवाली उतरौला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भोजनालय, शस्त्रागार, कार्यालय, कारागार आदि की साफ सफाई और अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया।

 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: समीक्षा बैठक के लिए बुलाये गए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की अभद्रता

उपमहानिरीक्षक ने लंबित विवेचनाओं के संबंध में  दिशा निर्देश देकर उन्हें यथाशीघ्र निपटाने हेतु आदेश दिया। थाने पर अपनी समस्याएं लेकर आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार एवं सम्मानजनक और संवेदनशील तरीके से उनकी समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण हेतु आदेश निर्देश दिए गए । शस्त्रों के रखरखाव व थाने की साफ-सफाई आदि के संबंध में थाना कोतवाली उतरौला  की सराहना की गई । 

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीआइजी देवीपाटन मंडल अनिल कुमार राय

तत्पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के विभिन्न शाखाओं जैसे जन सूचना सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ ,महिला सहायता प्रकोष्ठ , परिवार परामर्श केंद्र, सोशल मीडिया सेल,आईजीआरएस सेल, सीसीटीएनएस ,पासपोर्ट कार्यालय, डीसीआरबी, प्रधान लिपिक , आंकिक शाखा आदि का निरीक्षण कर कार्यालय की साफ सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में आदेश निर्देश दिए गए तथा बेहतर रखरखाव करने वाले कार्यालयों की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अजब बेसिक शिक्षा विभाग की गजब कहानी.. बिन द्रोणाचार्य कहां से बनेंगे अर्जुन?

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते डीआइजी देवीपाटन मंडल

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस जिले बेहतर कार्य कर रही है। हमारी कोशिश है अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले सभी थानों के अपराध व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण करेंगे। सभी थानों के प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर अपराधों की समीक्षा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह, उतरौला क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कर्मवीर सिंह,पीआरओ अरविंद कुमार  आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार