Balrampur News: भाजयुमो ने नगर क्षेत्र में निकाली बाइक रैली, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने की जमकर नारेबाजी

बलरामपुर के भाजयुमो द्वारा नगर क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में सदर विधायक पल्टूराम सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 10:36 AM IST
google-preferred

बलरामपुरः योगी सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से रविवार को उत्सव अभियान बाइक रैली आयोजित किया गया। रैली सिटी पैलेस से प्रारंभ होकर तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर समापन किया गया। अभियान के दौरान 500 से अधिक बाइक रैली में शामिल हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा एकता जायसवाल ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

रैली सिटी पैलेस से प्रारंभ होकर मेजर चौराहा, चौक बाजार, सब्जी मंडी, सराय फाटक, वीर विनय चौराहा, अंबेडकर तिराहा से होते हुए अटल भवन कार्यालय पर समाप्त की। रैली में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने कहाकि प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्षों का कार्यकाल अभूतपूर्व है। युवाओं के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में रोजगार मुहैया कराया है। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर जिले को विश्वविद्यालय की सौगात दी है। 

विश्वविद्यालय बनने से बच्चों का भविष्य संवरेगा। बलरामपुर जिले को आस्था से जोड़ते हुए तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी देवी मंदिर को मां पाटेश्वरी देवी पाटन कॉरिडोर को जोड़ने का कार्य योगी सरकार ने किया है। 

कॉरिडोर बनने से बलरामपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कहाकि जिलेभर में सड़कों का जाल बिछाया गया है। थारुओं के उत्थान के लिए सीएम योगी ने इमलिया कोडर पचपेड़वा में थारू संग्रहालय की सौगात दी है। 

कार्यक्रम संयोजक अमन बंसल ने बताया कि भाजयुमो की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग 500 से अधिक बाइक शामिल रहे। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, युवा मोर्चा के सौरभ तुलस्यान, युवराज सिंह, अक्षय शुक्ला, अमित त्रिपाठी, हिमांशु शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, सभासद नंदलाल तिवारी, मंटू सिंह, संदीप मिश्रा, विनोद गिरी, आलोक रंजन पाण्डेय, संदीप उपाध्याय व ऋषभ सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No related posts found.