

यूपी के बलिया में रविवार को एक युवक के डूबने की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद में रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहमदपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक (Youth) डूब (Drowned) गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ()ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है। तैराक युवक की तलाश में जुटे हैं। सूचना मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहमदपुर गंगा घाट (Muhammadpur Ganga Ghat of Kotwali area) का मामला है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के जापलिनगंज चौकी अंतर्गत राजपूत नेवरी निवासी जितेंद्र वर्मा (37) पुत्र स्व. सुनील कुमार वर्मा रविवार की सुबह स्नान करने के लिए मुहमदपुर गंगा घाट पर गया हुआ था। जितेन्द्र गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया।
घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही बिचला घाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। गोताखोर नदी में डूबे जितेन्द्र की तालाश करने में लगे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि अक्षय नवमी को लेकर घाट पर स्थानार्थियों की भीड़ थी। युवक मोहम्मदत पुर घाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। पुलिस शव की तलाश में जुटी है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/