बलिया: गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में सोमवार को गंगा के बाढ़ के छाड़न में डूबने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत
गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत


बलिया: जनपद के दुबहड़ थाना के माधोमठ-बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा (Ganga) नदी के बाढ़ के छाड़न में डूबने (Drowning) से एक युवक (Young man) की मौत (Dead) हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला दुबहड़ थाना के माधोमठ- बंधुचक गांव के पास का है। मृतक की पहचान गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में गंगा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

गंगा के छाड़न में मछली मारने गया था युवक

जानकारी के अनुसार माधव मठ बंधु चक निवासी गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार सोमवार की सुबह गंगा के बाढ़ के छाड़न में मछली मारने गया था। इसी बीच वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे। तब तक वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में समा गया। 

यह भी पढ़ें | बलिया: नहाते वक्त मौत के मुंह में समाये दो युवक, पोखरे में डूबने से मौत, क्षेत्र में कोहराम

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।










संबंधित समाचार