बलिया: गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के बलिया में सोमवार को गंगा के बाढ़ के छाड़न में डूबने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के दुबहड़ थाना के माधोमठ-बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा (Ganga) नदी के बाढ़ के छाड़न में डूबने (Drowning) से एक युवक (Young man) की मौत (Dead) हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला दुबहड़ थाना के माधोमठ- बंधुचक गांव के पास का है। मृतक की पहचान गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार के रुप में हुई है। 

गंगा के छाड़न में मछली मारने गया था युवक

जानकारी के अनुसार माधव मठ बंधु चक निवासी गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार सोमवार की सुबह गंगा के बाढ़ के छाड़न में मछली मारने गया था। इसी बीच वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे। तब तक वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में समा गया। 

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।