Ballia: बलिया के डीएम को धमकी देने वाले सनातन पांडेय के खिलाफ FIR, जानिये पूरा मामला

बलिया लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी बनाए गए सनातन पांडेय को जिलाधिकारी को सीधे धमकी देना महंगा पड़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 11:10 AM IST
google-preferred

बलिया: सपा के प्रत्याशी बनाए गए सनातन पांडेय को जिलाधिकारी को सीधे धमकी देना महंगा पड़ गया। शहर कोतवाली पुलिस ने समाज के मध्य शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा करने और लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पर असर डालने आदि आरोपों में सनातन पांडे के खिलाफ में एफआईआर दर्ज की है।

सनातन पांडे ने मीडिया को दिए गए एक बयान में शनिवार को जिला प्रशासन को सीधी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि इस बार जनता ने मुझे जिताया तो हमें कोई नहीं रोक पायेगा।मतगणना में यदि किसी तरीके की धांधली की गई तो वहां से या तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की लाश निकलेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी प्रत्याशी की ओर से अगर इस तरीके का बयान दिया गया है, तो एसपी से मामले की जांच कराई जाएगी और नियम अनुसार कार्रवाई होगी। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने सनातन पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फिर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।