Ballia Railway Station: मुख्य गेट पर टूटा गुंबद का छज्जा, मचा हड़कंप

बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया (Ballia) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म (Platform) से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा (Tomb Visor) टूटने के बाद निर्माण कार्य (Construction Work) में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ टीम के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा जल्दी-जल्दी गुम्बद के टूटे छज्जे को धकवाया जाने लगा। आपको बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है।

टूटे छज्जे को ढकते लोग

निमार्ण कार्य की खुली पोल 

इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन के भवन सहित छत के ऊपर गुंबद बनाया गया था। इसके निर्माण में हुई धांधली की कलई उस समय खुल गई, जब मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूट कर लटक गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम पत्रकार बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जिसकी जानकारी होते ही ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और प्लास्टिक से गुंबद को ढकवाने लगा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि रेलवे स्टेशन पर किस स्तर का निर्माण का ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।