बलिया: सर चढ़कर बोलने लगा किक्रेट का जुनून, नदी में ही क्रिकेट खेलते नजर आए युवा खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का गजब कारनामा सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नदी में ही क्रिकेट खेलते नजर आए युवा खिलाड़ी
नदी में ही क्रिकेट खेलते नजर आए युवा खिलाड़ी


बलिया: जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन छावनी में घाघरा नदी में बच्चे बाढ़ ग्रस्त इलाको में पूरे जोश के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। कभी तबाही मचाने वाली घाघरा नदी इन दिनों सूखी पड़ी हुई है और युवाओं के लिए खेल के मैदान में तब्दील है। खिलाड़ियों की माने तो घाघरा नदी पांच महीने सूखी रहती है जिसमें वह छोटे छोटे बच्चे क्रिकेट और टूर्नामेंट खेलते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बलिया के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बच्चे किक्रेट खेलते हुए देखने को मिल रहे हैं। घाघरा नदी अपने लहरों से नहीं बल्कि इस इलाके में क्रिकेट के बड़े मैदान के लिए जानी जा रही है। युवाओं की माने तो यह घाघरा नदी उफान पर रहती है तब इसका नजारा कुछ और ही रहता है। घाघरा नदी जब तबाही मचाती है तो ग्रामीण त्राहिमाम करते हैं।

मैच खेलने आए एक युवक ने बताया कि जब तक नदी में पानी नहीं आता हम लोग इस जगह को स्टेडियम की तरह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब पानी आता है तो यह पानी नदी के साथ हम लोगों के घरों के पास तक पहुंच जाता है। कई लोगों के घरों में भी पानी चला जाता है।










संबंधित समाचार