Ballia News: बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

उत्तर प्रदेश के बलिया में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत तीन की मौत वहीं एक की हालत गंभीर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 5:55 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा मार्ग पर स्थित जमुई भांगड़ा मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें अगत्स्य 4 वर्ष, प्रदीप राम 22 वर्ष तथा लक्ष्मण चौरसिया 20 वर्ष व विवेक शर्मा 20 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: होली पर चार घरों में पसरा मातम, मिर्जापुर में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

हादसे के बाद आस पास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां अगत्स्य, प्रदीप राम, लक्ष्मण चौरसिया को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में विवेक शर्मा की हालत नाजुक है, जिसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। 

Published : 
  • 26 March 2024, 5:55 PM IST