बलिया: वाराणसी में डीआरएम से मिले सांसद सनातन पांडेय, नहीं बदलेगा राजधानी एक्सप्रेस का रूट

डीएन ब्यूरो

डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट बदलने की जैसे ही बलिया सांसद सनातन पांडेय को हुई वह तत्काल सोमवार को डीआरएम वाराणसी डीके श्रीवास्तव से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीआरएम से मिले सांसद सनातन पांडेय
डीआरएम से मिले सांसद सनातन पांडेय


बलिया: डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट बदलने की जैसे ही बलिया सांसद सनातन पांडेय को हुई वह तत्काल सोमवार को डीआरएम वाराणसी डीके श्रीवास्तव से मुलाकात की और पत्रक सौंपा। कहाकि जनपद में चर्चा है कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट न बदलने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें | बलियाः डीआरएम के पास पहुंचे सांसद ने उनके सामने रखी लोगों की मांग, मिला जवाब

जिस पर डीआरएम डीके श्रीवास्तव ने सांसद सनातन पांडेय को बताया कि डिब्रुगढ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट नहीं बदलेगा।

यह भी पढ़ें | सपा से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, उमड़ा हुजूम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलिया के लोगों को कभी परेशानी नहीं होगी। बलिया सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से गोरखपुर होकर चलाए जाने की अटकलो को लेकर वाराणसी में डीआरएम से मिलकर समाप्त कर दिया। कहाकि यदि ऐसा हुआ तो यह बलिया, गाजीपुर व वाराणसी के लोगों संग छलावा होगा। जिस पर सांसद को डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहीं कोई रूट बदलने का प्रस्ताव नहीं है।










संबंधित समाचार